केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को चेंगिचेरला गांव का दौरा किया और एक धार्मिक स्थल के पास तेज संगीत बजाने को लेकर बहस के बाद विभिन्न समुदायों के दो समूहों के सदस्यों द्वारा रविवार को पथराव किए जाने के बाद आदिवासी पीड़ितों से बात की. एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लिखा, "मैं कल तेलंगाना के घाटकेसर के चंगिचरला गांव में महिलाओं सहित आदिवासियों पर कट्टर सांप्रदायिक माफिया द्वारा आधी रात को किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैंने गांव का दौरा किया और पीड़ितों से बात की, तत्काल चिकित्सा उपचार और भोजन उपलब्ध कराने में अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. अधिकारियों को तुरंत दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने, कड़ी कार्रवाई करने और शासन लागू करने का निर्देश दिया गया है.''
I strongly condemn the midnight attack by the fanatic communal mafia on Tribals including women at Changicharla village in Ghatkesar, Telangana yesterday.
— G Kishan Reddy (Modi Ka Parivar) (@kishanreddybjp) March 25, 2024
Visited the village and spoke to the victims, assured my full support in immediate medical treatment and in providing food.… pic.twitter.com/RLo3xsMzLC
पुलिस ने बताया, "रविवार को चेंगिचेरला की पीतलबस्ती में लोग होली मना रहे थे और कुछ लोगों ने स्पीकर लगा दिया लेकिन पास में ही कुछ लोग उस वक्त नमाज पढ़ रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उन्हें स्पीकर पर गाने बंद करने के लिए कहा और इस वजह से दो समुदायों के बीच लड़ाई हो गई और बाद में लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदाय के लोगों के बीच हाथापाई हो गई. यह घटना रविवार की दोपहर को 4 बजकर 15 मिनट पर हुई थी."
रविवार को हुए टकराव में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इससे पहले सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह करीब 11 बजे विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस के अनुसार, भाजपा प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई. विरोध प्रदर्शन के वीडियो से पता चला कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं