विज्ञापन
2 years ago

बिहार में भले ही इन दिनों ठंड का 'प्रचंड' का है. लेकिन सियासत का पारा लगातार गरम होता जा रहा है. अब JP नड्डा के 'बिहार में जंगलराज' वाले बयान पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अब बोलने के लिए कुछ नहीं है. नड्डा जी को आंकड़े पर बात करना चाहिए.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर है और उन्होंने वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार में 'जंगलराज' है. इसके बाद से ही राज के सियासत में उबाल आ गया है. जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ भी कहने से कोई राज नहीं आएगा. बिहार के लोग जानते हैं ये लोग कौन है. नड्डा जी को आकड़े पर बात करनी चाहिए.

बता दें कि इससे पहले जेपी नड्डा ने बिहार के वैशाली में कहा कि राज्य में जंगल राज रिटर्न हो गया हैं. कानून व्यवस्था फेल है और रोज हत्या, लूट, अपहरण के साथ-साथ महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. पहले बिहार में ये पता नहीं चलता था कि सड़क पर चल रहे हैं या खेत में. केंद्र सरकार ने बिहार में काफी विकास किया है. केंद्र सरकार की मदद से यहां कई सड़के बनी है.

ये भी पढें:- 
CM नीतीश पर जेपी नड्डा का जोरदार हमला, बोले- "बिहार में लौट आया जंगलराज"

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
JP नड्डा के 'बिहार में 'जंगलराज' वाले बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- बोलने के लिए कुछ है ही नहीं
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com