विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

तेजस्वी यादव ने VIDEO शेयर कर CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना - बिहार सरकार का नया नारा, 'क्वारंटाइन गया कोरोना लाने'

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. ऐसे में अभी देशभर में मौजूद प्रवासी मजदूर बेरोजगारी के कारण अपने घरों के ओर लौटने के लिए मजबूर हैं.

तेजस्वी यादव ने VIDEO शेयर कर CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना - बिहार सरकार का नया नारा, 'क्वारंटाइन गया कोरोना लाने'
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव- फाइल फोटो
पटना:

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. ऐसे में अभी देशभर में मौजूद प्रवासी मजदूर बेरोजगारी के कारण अपने घरों के ओर लौटने के लिए मजबूर हैं. केंद्र व राज्य सरकारें ने प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन, बसें इत्यादि उपलब्ध करा कर उनके घर तक पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर दो ट्वीट करके निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो ट्वीट करके दिखलाया है कि कैसे बसों ने प्रवासी मजदूरों को अपने घरों से कोसों दूर छोड़ कर जाने के लिए कह दिया.

अपने पहले ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ''हजारों किलोमीटर लाखों मुसीबत झेल, भाड़ा दे, भूखे मर बिहार पहुंचों. फिर स्टेशन से बस क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाने की बजाय देर रात मज़दूरों को बीच रास्ते सड़कों पर छोड़ देती है. अधिकारी कहते है अब पैदल घर जाओ. ऐसा प्रतीत होता है बिहार सरकार का नया नारा है 'क्वारंटाइन गया कोरोना लाने' ''

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, ''असंवेदनशीलता की कोई तो सीमा होती होगी? क्या बिहार सरकार द्वारा अप्रवासी मज़दूरों के साथ जो सलूक किया जा रहा है वह माफ़ी के लायक है? क्या अप्रवासी मज़दूरों की स्क्रीनिंग और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर नहीं भेज बिहार सरकार संक्रमण को न्यौता नहीं दे रही?''

इससे पहले तेजस्वी यादव ने प्रवासी बिहारियों का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि 50 दिनों से दूसरे प्रदेशों में भूखे-प्यासे फंसे, हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर लाखों मुसीबत झेलकर अपने प्रदेश पहुंचे अप्रवासी बिहार वासियों के साथ बिहार सरकार का सलूक अमानवीय है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
तेजस्वी यादव ने VIDEO शेयर कर CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना - बिहार सरकार का नया नारा, 'क्वारंटाइन गया कोरोना लाने'
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com