विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

वोट के लिए नोट : विधान परिषद चुनाव के लिए रिश्वत देते पकड़े गए टीडीपी विधायक, जेल भेजा गया

वोट के लिए नोट : विधान परिषद चुनाव के लिए रिश्वत देते पकड़े गए टीडीपी विधायक, जेल भेजा गया
हैदराबाद: तेलंगाना विधान परिषद के लिए आज हो रहे चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराने के लिए एक मनोनीत विधायक को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करते हुए पकड़े गए तेलंगाना के तेदेपा विधायक रेवंत रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अदालत ने रेड्डी को इस बात की अनुमति दे दी कि वह चुनाव में अपना मत डाल सकते हैं।

दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो ने टीडीपी विधायक को एक मनोनीत विधायक को रिश्वत की पेशकश करते हुए पकड़ा है। रेवंत रेड्डी पर आज होने वाले विधान परिषद चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए विधायक को 50 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश का आरोप है।

एसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक़, यह डील 5 करोड़ रुपये में होनी थी। वोटिंग के बाद बाकी के 4.5 करोड़ रुपये दिए जाने थे। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि टीडीपी विधायक इसे साज़िश बता रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेवनाथ रेड्डी, एल्विस स्टीफेंसन, टीडीपी विधायक, नोट के बदले वोट, तेलंगाना, विधान परिषद चुनाव, Elvis Stephenson, TDP Legislator, TDP Legislator Arrested, Cash For Votes, Telangana, Cash For Votes Scandal, रेवंत रेड्डी, Revanth Reddy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com