पटना के पारस अस्पताल में बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में तौसीफ बादशाह को फुलवारी शरीफ से पकड़ा गया है. तौसीफ बादशाह को चंदन मिश्रा की हत्या के सीसीटीवी फुटेज में हथियार लेकर सबसे आगे देखा गया है और वह आर्म्स एक्ट के आरोपी हैं. पुलिस ने हत्या में शामिल पांच शूटरों की पहचान कर ली है और शेरू गैंग के इस वारदात में शामिल होने की संभावना पर जांच कर रही है.