विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

तरुण तेजपाल की मां का निधन, कोर्ट से मिली तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत

तरुण तेजपाल की मां का निधन, कोर्ट से मिली तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत
पणजी:

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के आरोप में जेल में बंद तरुण तेजपाल को तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दी ताकि वह अपनी मां के अंतिम संस्कार और बाद की रस्मों में शामिल हो सकें।

उनकी मां शकुन्तला तेजपाल का रविवार शाम निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं। तेजपाल के वकील ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। शकुन्तला ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और उत्तर गोवा के मोइरा में तेजपाल के आवास में रह रही थीं।

तेजपाल राज्य में एक समारोह के दौरान अपनी एक महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पिछले वर्ष 30 नवंबर से जेल में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, तरुण तेजपाल की मां का निधन, तरुण तेजपाल को जमानत, Tarun Tejpal, Mother's Funeral, Tarun Tejpal On Mail