विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2012

मंत्रिमंडल में अगाथा की जगह ले सकते हैं तारिक अनवर

मुंबई: तारिक अनवर के लिए आखिरकार वफ़ादारी का ईनाम मिलने का समय करीब आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी होने की बात छेड़कर जिन लोगो ने शरद पवार के साथ पार्टी छोड़ी उनमे तारिक अनवर प्रमुख थे।

पवार के साथ लम्बे समय तक रहे पार्टी के महसचिव बने अनवर साहब को अबतक लाल बत्ती का इंतजार रहा। एनसीपी के कोटे मे केन्द्र की सरकार मे जितने मंत्री पद आए उनपर पवार साहब ने अपने खासमखास को पहले तरजीह दी।

पीए संगमा की बेटी आगाथा इसी के चलते केन्द्र मे मंत्री बनीं लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के मौके पर संगमा और पवार के बीच दूरी बढ़ गई। संगमा दोबारा एनसीपी छोड़ गए और अब आगाथा की बारी है।

कहा जा रहा है कि दशहरे के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल मे फेरबदल की उम्मीद है। अनवर साहब भी इसी उम्मीद के सहारे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंत्रिमंडल, Agatha Sangma, Tariq Anvar, अगाथा संगमा, तारिक अनवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com