विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2019

पीएम मोदी ने सांसद को दी शादी की बधाई, Wedding Album शेयर कर लिखा - तुम्हारे पिता होते तो...

अगस्था संगमा ने मेघालय की तुरा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. वह नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People's Party) को रिप्रेज़ेंट करती हैं.

पीएम मोदी ने सांसद को दी शादी की बधाई, Wedding Album शेयर कर लिखा - तुम्हारे पिता होते तो...
अगस्था संगमा और पैट्रिक रोंगमा मराक की शादी की तस्वीरें...
मेघालय:

पीएम मोदी(PM Modi) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा मेंबर अगस्था संगमा (Agatha Sangma) को शादी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा (P. A. Sangma), जिंदा होते तो अपनी बेटी की शादी के मौके पर बहुत खुश होते. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अगस्था और पैट्रिक को बधाई, नए जोड़े को बहुत सारी शुभकामनाएं. आपके परिवार को भी इस खास मौके की ढेर सारी बधाई. मेरे मित्र पीए संगमा भी बेटी की शादी को देख पाते तो बहुत खुश होते.' ये सबकुछ पीएम मोदी ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) के ट्विट पर लिखीं. अगस्था संगमा कॉनरोड संगमा की बहन हैं.

अगस्था संगमा ने मेघालय की तुरा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. वह नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People's Party) को रिप्रेज़ेंट करती हैं और उनके पति पैट्रिक रोंगमा मराक उत्तर-पूर्वी इंदिरा गांधी रीज़नल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस, शिलॉन्ग में काम करते हैं.

यहां देखिए अगस्था संगमा और पैट्रिक रोंगमा मराक की शादी की तस्वीरें...

अगस्था संगमा की शादी में पहुंचे सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो शादी में शामिल हुए.
025ekqs8

अगस्था संगमा अपनी मां के साथ... 

ojg9ndk8

अगस्था संगमा पति पैट्रिक रोंगमा के साथ

ce59d9lo

अगस्था संगमा पति पैट्रिक रोंगमा के साथ

अगस्था संगमा और पैट्रिक रोंगमा परिवार के साथ फोटो खिंचवाते हुए.

sqbh28lo

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरें...

TikTok Viral: दुल्हन के स्टेज पर आते ही दूल्हे ने किया ऐसा काम, Video देख लोग बोले- नज़र ना लगे

ikTok Viral Video: 12 साल बाद घर लौटा बेटा, लेकिन साथ में लाया विदेशी दुल्हन

इस राज्‍य की सरकार दुल्हनों को फ्री में देगी 1 तोला सोना, दफ्तरों में रखे जाएंगे सैनिटरी नैप्‍किन

उर्वशी रौतेला करवा रही थीं मेकअप, तभी दूर से अर्चना पूरण सिंह ने बनाया Video...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com