तमिलनाडु सिंगर संतोष नारायणन (फाइल फोटो)
चेन्नई:
रजनीकांत अभिनीत 'कबाली' में संगीत देने वाले तमिलनाडु के संगीत निर्देशक संतोष नारायणन ने शुक्रवार को सिडनी हवाईअड्डे के अधिकारियों पर नस्ली टिप्पणी करने का आरोप लगाया और कहा कि एक अशिष्ट अधिकारी ने उनका अपमान किया. संगीतकार ने दावा किया कि सिडनी हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिये अचानक बुलाया. उन्होंने ट्वीट किया कि सिडनी हवाईअड्डे पर आठवीं बार कतार में लगने के दौरान अधिकारियों ने रासायनिक पदार्थ की जांच के लिये मुझे अचानक बुलाया और एक अशिष्ट अधिकारी ने मेरा उपहास उड़ाया.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु : मुख्यमंत्री का कार्टून बनाने वाला कार्टूनिस्ट जी बाला जमानत पर रिहा
उन्होंने कहा, 'सिडनी हवाईअड्डा... ऐसी नस्ली टिप्पणियों पर लगाम लगाने की जरूरत है.' उनके ट्वीट के जवाब में सिडनी हवाईअड्डे ने कहा कि हाय संतोष, हम तक पहुंचने के लिये शुक्रिया, हमारा लक्ष्य हर यात्री को सकारात्मक अनुभव कराना है. उसने कई ट्वीट कर कहा कि जांच के मानक सरकार ने तय किए हैं.
जांच अधिकारी विस्फोटक का पता लगाने वाली तकनीक की मदद से अचानक या निरंतर आधार पर जांच के लिये लोगों को चयनित करते हैं. इन ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नारायणन ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा के उपाय के तहत कतार में लगने के दौरान कई बार जांच किये जाने का वह पूरे दिल से समर्थन करते हैं. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि कृपया कुछ अधिकारियों को उनकी व्यक्तिगत नस्ली पसंद के आधार पर इसका गलत इस्तेमाल नहीं करने दें.
VIDEO: तमिलनाडु में सीएम का कार्टून बनाने वाले शख्स को मिली जमानत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु : मुख्यमंत्री का कार्टून बनाने वाला कार्टूनिस्ट जी बाला जमानत पर रिहा
उन्होंने कहा, 'सिडनी हवाईअड्डा... ऐसी नस्ली टिप्पणियों पर लगाम लगाने की जरूरत है.' उनके ट्वीट के जवाब में सिडनी हवाईअड्डे ने कहा कि हाय संतोष, हम तक पहुंचने के लिये शुक्रिया, हमारा लक्ष्य हर यात्री को सकारात्मक अनुभव कराना है. उसने कई ट्वीट कर कहा कि जांच के मानक सरकार ने तय किए हैं.
जांच अधिकारी विस्फोटक का पता लगाने वाली तकनीक की मदद से अचानक या निरंतर आधार पर जांच के लिये लोगों को चयनित करते हैं. इन ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नारायणन ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा के उपाय के तहत कतार में लगने के दौरान कई बार जांच किये जाने का वह पूरे दिल से समर्थन करते हैं. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि कृपया कुछ अधिकारियों को उनकी व्यक्तिगत नस्ली पसंद के आधार पर इसका गलत इस्तेमाल नहीं करने दें.
VIDEO: तमिलनाडु में सीएम का कार्टून बनाने वाले शख्स को मिली जमानत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं