विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

तमिलनाडु : दलित की हत्या के मामले की जांच कर रही महिला डीएसपी ने की आत्महत्या

तमिलनाडु : दलित की हत्या के मामले की जांच कर रही महिला डीएसपी ने की आत्महत्या
चेन्नई: तमिलनाडु के नमक्कल जिले में महिला डीएसपी की लाश उनके कमरे में फंदे से झूलती पाई गई। इस महिला अधिकारी का नाम विष्णुप्रिया था। यह अधिकारी एक दलित की कथित हत्या के गंभीर मामले की जांच कर रही थी। इस दलित का नाम गोकुलराज था।

सलेम रेंज की डीआईजी विद्या कुलकर्णी ने इस मामले पर कहा कि हमें मौके से सुसाइड नोट मिला है, हम जांच कर रहे हैं और फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।

मिला है सुसाइड नोट
सूत्र बता रहे हैं कि महिला अधिकारी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इस नौकरी के लायक नहीं है और कहा है कि उसकी मौत को किसी भी तरह से गोकुलराज की हत्या से जोड़कर न देखा जाए।

पुलिसवालों के परिवार से थी यह अधिकारी
विष्णप्रिया कुड्डालोर जिले की रहने वाली थी और उनके परिवार में कई लोग पुलिस में हैं। उनके पिता और बहन भी पुलिस विभाग में अधिकारी हैं।

क्या है मामला
बता दें कि गोकुलराज की कथित हत्या की गई थी और लाश रेलवे के ट्रैक पर मिली थी। जून की इस घटना से ठीक पहले एक मंदिर के सीसीटीवी में यह कैद हुआ कि गोकुलराज किसी ऊंची जाति की महिला से बात कर रहा है और इसके बाद कुछ ऊंची जाति के लोग उसे वहां से घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इसी घटना के बाद गोकुलराज की लाश रेलवे लाइन पर मिली थी।

इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों का सरगना युवराज अभी भी फरार है, लेकिन पुलिस ने बाकी अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

गोकुलराज का मैसेज
जांच में गोकुलराज के मोबाइल से एक व्हाट्सऐप वीडियो रिकॉर्डिंग मिली थी जो एक प्रकार का सुसाइड नोट था जिसमें वह कह रहा है कि उसकी मौत का कारण प्यार में हार है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह रिकॉर्डिंग जबरदस्ती करवाई गई है और उसकी हत्या उसी गैंग ने की है जो उसे घसीटता हुआ कैमरे में कैद हुआ था। लोगों का आरोप है कि यह मैसेज जांच को भटकाने के लिए आरोपियों ने जानबूझकर तैयार करवाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोकुलराज, विष्णुप्रिया, तमिलनाडु, नमक्कल जिला, तमिलनाडु पुलिस, Gokulraj, Vishnupriya, Tamil Nadu, Namakkal District, Tamil Nadu Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com