विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2021

तमिलनाडु : पिता ने लोन की राशि नहीं चुकाई तो तीन लड़कियों को घर में किया 'कैद', घंटों बाद छुड़ाया गया

48 साल का रघु दिहाड़ी श्रमिक का काम करता है. उसने अपने कजिन राजन से तीन लाख रुपये उधार लिए थे.

तमिलनाडु : पिता ने लोन की राशि नहीं चुकाई तो तीन लड़कियों को घर में किया 'कैद', घंटों बाद छुड़ाया गया
लोन के पैसे नहीं चुकाने पर एक शख्‍स के तीन बेटियों को कई घंटों तक घर में बंद रखा गया (प्रतीकात्‍मक फोटो)
चेन्‍नई:

तमिलनाडु में एक शख्‍स ने सोमवार को तीन लड़कियों को उनके घर में कई घंटों के लिए केवल इसलिए बंद कर दिया गया क्‍योंकि इन लड़कियों के पिता ने:  उसके पैसे नहीं चुकाए थे.  घटना तिरुवन्‍नामलाई जिले की है, बाद में पुलिस ने कुछ घंटों के बाद पहुंचकर इन लड़कियों को छुड़वाया. पुलिस के अनुसार, परिवार के साथ मौजूद चौथी लड़की भी इस घटना में फंस गई थी.  

जानकारी के अनुसार, 48 साल का रघु दिहाड़ी श्रमिक का काम करता है. उसने अपने कजिन राजन से तीन लाख रुपये उधार लिए थे. राजन, स्‍थानीय सरकारी अस्‍पताल में सिक्‍युरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है. राजन ने रघु से ब्‍याज सहित पांच लाख रुपये की मांग थी. यही नहीं, जब माता-पिता बाहर थे तो उसने कथित तौर पर तीनों लड़कियों को घर के अंदर बंद कर दिया. तालाबंद घर के अंदर खड़ी इन लड़कियों ने संवाददाताओं को बताया था, 'चूंकि मेरे पिता ने लोन के पैसे नहीं चुकाए हैं, इसलिए जब मेरे पिता बाहर थे तब इन्‍होंने मुझे घर में बंद कर दिया.' एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'हमने इस मामले में केस दर्ज किया है. जांच जारी है. आरोपी और शिकायतकर्ता, दोनों ही अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: