विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2018

महिला पत्रकार से बोला था, 'आप चश्मे में अच्छी लग रही हैं', तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने माफी मांगी

फुटेज में मंत्री सी विजयभास्करमाइक को दूर हटाते हुए बोल रहे हैं, ‘मैडम, आप अपने चश्मे के साथ अच्छी लग रही हैं.’ वस्तुत: उन्होंने पूछे गए सवाल का जवाब देने से बचने का प्रयास करते हुए यह बात कही थी.

महिला पत्रकार से बोला था, 'आप चश्मे में अच्छी लग रही हैं', तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने माफी मांगी
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री वी विजयभास्कर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के बयान पर विवाद
मंत्री से हुई संक्षिप्त बातचीत का वीडियो फुटेज टीवी पर आया
वह बोले थे, ‘आज आप खूबसूरत लग रही हैं.’
चेन्नई: तमिलनाडु के एक मंत्री उस समय विवाद में घिर गए जब उन्होंने एक महिला पत्रकार के सवालों को टालते हुए कहा कि वह‘ खूबसूरत’ हैं. स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने 14 मार्च की रात की घटना पर खेद प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि वह एक ‘बहन’ के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा एक राजनैतिक सवाल का जवाब देने से बचने के लिये किया गया.

जया बच्चन को लेकर दिए बयान पर विवाद के बाद नरेश अग्रवाल ने जताया खेद

पत्रकार ने उनसे अन्नाद्रमुक मुख्यालय में हुई बैठक से निकलने बाद उसमें हुई चर्चा के बारे में पूछा था. मंत्री से हुई संक्षिप्त बातचीत का वीडियो फुटेज कल पुतिया तलाईमुराई चैनल और कुछ अन्य चैनलों पर प्रसारण हुआ. पुतिया तलाईमुराई चैनल से ही महिला पत्रकार जुड़ी हुई है. फुटेज में मंत्री माइक को दूर हटाते हुए बोल रहे हैं, ‘मैडम, आप अपने चश्मे के साथ अच्छी लग रही हैं.’

VIDEO- जया बच्चन पर विवादित बयान देने वाले नरेश अग्रवाल दी सफाई


वस्तुत: उन्होंने पूछे गए सवाल का जवाब देने से बचने का प्रयास करते हुए यह बात कही थी. वीडियो में दिखाया गया है कि पत्रकार सवाल पूछना जारी रखे हुए थी और वह उनसे बोल रही थी कि वह हमेशा चश्मा पहनती है. विजयभास्कर अपनी कार की तरफ बढ़ रहे हैं और कह रहे हैं, ‘आज आप खूबसूरत लग रही हैं.’ इस दौरान मंत्री के समर्थक उनका अभिवादन कर रहे थे.

इनपुट- भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com