विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2024

तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, तिरुवल्लूर में एक्सप्रेस और मालगाड़ी टकराई, दो डिब्बों में लगी आग

मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस रात में 8:50 बजे एक मालगाड़ी से टकरा गई, 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद कुछ बोगियों में आग लग गई.

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार को देर शाम को एक ट्रेन हादसा हो गया. तिरुवल्लूर में एक एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर से दो डिब्बों में आग लग गई है. ट्रेन क्रमांक 12578, मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस रात में 8:50 बजे एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है.हादसे के बाद 19 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है. आग पर काबू पाने और घायल यात्रियों की सहायता के लिए बचाव दल और एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं.

ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया. एक विशेष ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए 12.10.2024 को 04:45 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना हुई.

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने उन यात्रियों से मुलाकात की जो ट्रेन दुर्घटना में घायल हो गए थे और जिनका चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दुर्घटना और आपातकालीन विभाग में इलाज किया जा रहा था.

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर के जिला कलेक्टर डॉ. टी. प्रभुशंकर का कहना है, ''रात करीब 8:30 बजे कवरापेट्टई नामक स्थान पर भागमती एक्सप्रेस के साथ एक रेल दुर्घटना हुई, यह एक मालगाड़ी से टकरा गई. लगभग छह डिब्बे पटरी से उतर गए.'' और विमान में लगभग 1360 यात्री सवार थे. सीएम ने हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके निर्देशों के आधार पर हमने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक यात्री को बचाया जाए घायल हो गए और उनमें से 4 को गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. अब तक वे सभी स्थिर हैं और हमें विश्वास है कि कोई हताहत नहीं होगा यहां से बचाया गया. सीएम के आदेश पर पके हुए भोजन की व्यवस्था की गई है...आस-पास के लोगों के लिए आवास की भी व्यवस्था की गई है. चेन्नई जाने के इच्छुक लोगों के लिए हमने परिवहन की व्यवस्था की है.''

देखें  वीडियो
 

बताया जाता है कि 12 से 13  बोगी पटरी से उतर गई हैं. यह ट्रेन दुर्घटना कवारपेट्टई में हुई है. अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस का कहना है कि, एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद आग गई. रेलवे पुलिस ने कहा है कि, कवारपेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन के एक खड़ी ट्रेन को टक्कर मारी है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सूत्रों के अनुसार, ट्रेन के 12 से 13 कोच डिरेल हुए हैं जिनमें से कई एसी कोच हैं. ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया है. बताया जाता है कि हादसे के वक्त मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी, उसमें इंजन नहीं लगा था. एक्सप्रेस यात्री ट्रेन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर लिखा, "मुझे यह जानकर झटका लगा कि तिरुवल्लूर जिले के कावेरिपेट्टई में एक ट्रेन दुर्घटना हुई। जैसे ही जानकारी मिली, मैंने मंत्री एसएम नासर और जिला कलेक्टर सहित अन्य सरकारी अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर जाने का आदेश दिया. सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से काम कर रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है। अन्य यात्रियों के घर लौटने के लिए भोजन और यात्रा सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए एक अलग टीम काम कर रही है।  अग्निशमन विभाग दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बों को हटाने के काम में जुटा हुआ है. मैं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहा हूं."

हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं. अधिक नुकसान मालगाड़ी को हुआ है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि इस ट्रेन में बड़ी संख्या में बिहार के लोग सफर कर रहे होंगे.  

सूत्रों के अनुसार, अभी तक 10 घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. यात्री ट्रेन के दो एसी कंपार्टमेंट में आग लगी है. शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि सिग्नल में खराबी आ गई थी जिससे यह हादसा हुआ. ट्रेन इंजन से लगे पार्सल वैन में भी आग लगने की सूचना है.

दक्षिणी रेलवे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन के छह डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कुछ लोग घायल हुए हैं. मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं. 

बताया जाता है कि, कवारइपेट्टई में करीब 8.30 बजे रात में एक्सप्रेस ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी. टक्कर से ट्रेन को भारी झटका लगा और वह लूप लाइन में चली गई. इससे आग लग गई और 12-13 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे से अप और डाउन दोनों ओर का रेल यातायात प्रभावित हो गया है. पीटीआई के अनुसार दुर्घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए जब रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. कवरपेट्टई चेन्नई के पास स्थित है.

रेलवे द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. अधिकांश यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. किसी भी यात्री को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है. सभी यात्रियों को चेन्नई से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके शहर तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. 

रेलवे द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. अधिकांश यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. किसी भी यात्री को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है. सभी यात्रियों को चेन्नई से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके शहर तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों से बात की. उन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए कहा है. घायल यात्रियों को अस्पताल में जल्द से जल्द उपचार हो इसके लिए व्यवस्था करने के लिए कहा है. स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग करने के लिए रेल मंत्री ने बात की है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि, घटनास्थल पर जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जाए. उन्होंने साउथ जोन के रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा है.

सूत्रों के अनुसार, रेलवे को आशंका हैं कि कहीं जानबूझकर यह हादसा तो नहीं कराया गया. ट्रेन को आगे जाने के लिए हरी झंडी मिल गई थी. जैसे बालासोर के मामले में हुआ था, ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई. वहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर सतर्क था, झटका महसूस होने पर उसने ब्रेक लगा दिया. रेलवे के तरफ से इस हादसे की जांच हाई लेवल कमेटी करेगी.

दक्षिणी रेलवे के जीएम और चेन्नई डिवीजन के डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जा रहे हैं. चेन्नई डिवीजन ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा समस्तीपुर, दरभंगा और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर 

चेन्नई 
04425354151
04424354995
 

समस्तीपुर
06274-81029188

दरभंगा
06272-8210335395

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
7525039558

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com