कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत और डांस किया. राहुल गांधी ने कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी दिनेश गुंडू राव और राज्य पार्टी प्रमुख केएस अलागिरी और स्कूल के छात्रों के साथ एक मंच पर डांस किया. उन्होंने बातचीत के दौरान एक छात्र के अनुरोध पर पुश-अप भी किए.
छात्रों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'लोग परिभाषा देते हैं कि मैं एक राजनेता हूं. यह केवल एक लेबल है जो लोग चीजों को सरल बनाने के लिए डाल देते हैं. लेकिन यह मेरा काम नहीं है. मेरा काम देश में मौजूद प्रतिभाओं को खोजना, उनकी मजबूती और कमजोरियों को समझना और उनकी अधिकतम संभावनाओं को तलाशने में मदद करना है. मेरा काम ध्यान से सुनना है कि वे क्या चाहते हैं और उनके लक्ष्यों को समझ सकूं. मेरे काम का दूसरा हिस्सा यह कोशिश करना है कि मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, ताकि वे जो चाहते हैं, उन्हें वो मिल सके. मैं आपकी उन जरूरतों को समझने के लिए यहां हूं.'
तमिलनाडु दौरे पर स्कूली बच्चों के बीच पुशअप्स करते दिखे राहुल गांधी, देखें VIDEO
जब एक छात्र ने उनसे पूछा कि अगर आपको पीएम मोदी का इंटरव्यू करने का मौका मिलता है तो वो उनसे क्या सवाल पूछेंगे. राहुल गांधी ने इस पर जवाब दिया, 'यह एक पेचीदा सवाल है. भारत में विभिन्न विचारों, भाषाओं, संस्कृतियों के 1.3 बिलियन लोग रहते हैं. फिर आपको क्यों लगता है कि सारे सवालों के जवाब आपके पास ही है?'
इससे पहले राहुल गांधी ने तमिल संस्कृति को अपमानित करने और कुचलने के प्रयास के लिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला किया था. उन्होंने कहा था, 'यह चुनाव एक संदेश देने का है. पहला यह है कि हमारा देश विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों, भाषाओं, इतिहासों का देश है और हम सभी का सम्मान करते हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास को अपमानित करने और कुचलने के प्रयास को स्वीकार नहीं करते.'
Video : तमिलनाडु में राहुल गांधी का पुशअप्स चैलेंज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं