विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2024

स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

मुख्यमंत्री स्‍टालिन ने पोंगल पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऐसे समय में जब राज्य भर के युवा सेलम के सम्मेलन के लिए तैयारी कर रहे हैं, अफवाह फैलाने वालों ने ‘‘मेरे स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैलाई.’’

स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
मुख्‍यमंत्री स्‍टालिन ने कहा कि सनसनी फैलाने के इरादे से अफवाह फैलाई जा रही थी. (फाइल)
चेन्नई:

डीएमके के अध्यक्ष और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने खुद को स्वस्थ बताते हुए शनिवार को उन अटकलों को ‘अफवाह' करार दिया कि उनके बेटे उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. स्टालिन ने कहा कि इस तरह की अफवाहें 21 जनवरी को सेलम में द्रमुक की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि के नेतृत्व में होने वाले सम्मेलन का विरोध करने वालों द्वारा फैलाई जा रही हैं. 

मुख्यमंत्री ने पोंगल पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऐसे समय में जब राज्य भर के युवा सेलम के सम्मेलन के लिए तैयारी कर रहे हैं, अफवाह फैलाने वालों ने ‘‘मेरे स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैलाई.''

स्टालिन ने कहा कि वह शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कहा था कि जब राज्य के लोग खुश होंगे तो उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है. स्टालिन (70) ने कहा, ‘‘मैं स्वस्थ और प्रसन्न हूं. मैं काम कर रहा हूं.''

उन्होंने कहा, ‘‘इस झूठ के गलत साबित होने के बाद, सनसनी फैलाने के इरादे से अफवाह फैलाई जा रही थी कि उपमुख्यमंत्री पद (उदयनिधि के लिए) दिया जा रहा है.''

'कार्यकर्ताओं का ध्‍यान नहीं भटकना चाहिए'

स्टालिन ने कहा कि उदयनिधि ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सभी मंत्री मुख्यमंत्री का समर्थन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं का युवा इकाई के सम्मेलन से ध्यान नहीं भटकना चाहिए. सम्मेलन का उद्देश्य राज्य के अधिकारों और संघवाद की रक्षा करना है, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे अफवाहें फैला रहे हैं.''

क्षमता से अधिक काम कर सकते हैं : CM स्‍टालिन 

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख का पद कार्यकर्ताओं और द्रमुक की आम परिषद की मंजूरी से मिला, वहीं मुख्यमंत्री का पद पार्टी समर्थकों के अथक प्रयासों और राज्य के लोगों के व्यापक समर्थन के कारण मिला. स्टालिन ने कहा कि वह लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अपनी क्षमता से अधिक काम कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रिय PM मोदी" वाले बयान से संकट में कार्ति चिदंबरम, पार्टी ने दिया नोटिस
* BTS की फैन 3 लड़कियां सिर्फ 14 हजार रुपये लेकर तमिलनाडु से दक्षिण कोरिया के लिए निकलीं, लेकिन...!
* तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, SC ने जमानत देने से किया इनकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com