भुवनेश्वर:
ओडिशा में माओवादियों की ओर से बंधक बनाए गए एक इतालवी नागरिक और विधायक झीना हिकाका की रिहाई को लेकर मध्यस्थों और सरकार के बीच बातचीत खत्म हो गई है।
इस दौरान मध्यस्थों ने नक्सलियों से इटली के नागरिक पाउलो को मानवीय आधार पर जल्द रिहा करने की अपील की है। इटली के नागरिक पाउलो और क्लाउडियो को नक्सलियों ने 14 मार्च को अगवा कर लिया था बाद में 25 मार्च को नक्सलियों ने क्लाउडियो को रिहा कर दिया गया।
माओवादियों ने रिहाई के बदले दो मांगे रखी है पहली एक बार कोर्ट के रिहा करने के बाद दूसरे मामलों में हिरासत में लिए गए 5 माओवादियों को रिहा किया जाए और दूसरी कि उन पुलिसवालों पर कार्यवाही हो जिन पर बलात्कार, हिरासत में मौत और फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगे हैं।
इस दौरान मध्यस्थों ने नक्सलियों से इटली के नागरिक पाउलो को मानवीय आधार पर जल्द रिहा करने की अपील की है। इटली के नागरिक पाउलो और क्लाउडियो को नक्सलियों ने 14 मार्च को अगवा कर लिया था बाद में 25 मार्च को नक्सलियों ने क्लाउडियो को रिहा कर दिया गया।
माओवादियों ने रिहाई के बदले दो मांगे रखी है पहली एक बार कोर्ट के रिहा करने के बाद दूसरे मामलों में हिरासत में लिए गए 5 माओवादियों को रिहा किया जाए और दूसरी कि उन पुलिसवालों पर कार्यवाही हो जिन पर बलात्कार, हिरासत में मौत और फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं