विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2023

"तेज प्रताप ने बिहार की छवि खराब की, मंत्रियों के आचरण, बयान पर CM नीतीश का नियंत्रण नहीं": सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने वाराणसी के होटल में जो व्यवहार किया, उससे बिहार की छवि खराब हुई.

"तेज प्रताप ने बिहार की छवि खराब की, मंत्रियों के आचरण, बयान पर CM नीतीश का नियंत्रण नहीं": सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार और तेज प्रताप यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने वाराणसी के होटल में जो व्यवहार किया, उससे बिहार की छवि खराब हुई.

बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्रियों के अमर्यादित आचरण और अनर्गल बयानों पर मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन के अनुसार तेज प्रताप यादव ने तय समय पर कमरा खाली नहीं किया और वाजिब बिल का भुगतान भी नहीं किया. 

सुशील मोदी ने कहा कि पड़ोसी राज्य के धार्मिक नगर  में राज्य के एक मंत्री का होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों-जैसा व्यवहार करना बिहार के लोगों को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने  इससे पहले होली पर वृदावन से रासलीला मंडली बुलायी  थी और पारिश्रमिक को लेकर विवाद बढने पर उल्टे कलाकारों पर ही चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की तिहाड़ जेल में सरेंडर करने के लिए लगी कैदियों की कतार 
Karnataka Assembly Election: सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी, एक-दूसरे को घेर रही BJP-कांग्रेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com