
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उनके अंकिता लोखंडे संग प्रेम जीवन को लेकर उड़ रही अफवाहों से तंग आ गए हैं। उनका कहना है कि वे जल्द विवाह करेंगे।
हाल ही में आई खबरों पर विश्वास करें तो सुशांत व अंकिता के बीच एक झगड़ा हुआ था और उन्होंने अपने प्रेमी को एक थप्पड़ भी मारा था। वैसे, सुशांत ने इन खबरों को खारिज किया है।
सुशांत ने कहा, मैं यह नहीं चाहता कि हमेशा मेरे निजी जीवन को लेकर कहानियां बनती रहें। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि सब कुछ सुलझ गया है और उस तरह से कुछ नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा, हम इस बात से खुश हैं कि हम दोनों साथ हैं। इसके साथ ही मैं इस बात से भी बहुत खुश हूं कि हम जल्दी ही विवाह करेंगे।
इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त सुशांत ने कहा, मेरे पास अभी बहुत अच्छी फिल्में हैं। मैं दिबाकर बनर्जी और शेखर कपूर के साथ मेरी दो अगली फिल्मों में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। उनकी उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, इसलिए मुझे बेहतर काम करना है।
सुशांत कपूर की 'पानी' व बनर्जी की 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी' में काम कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं