विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

कोलकाता में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, दो और लोगों की मौत 

अधिकारियों ने बताया कि दमदम के मोतीझील इलाके की मधु सिंह कुछ समय से बीमार थी और उसका इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा था. 

कोलकाता में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, दो और लोगों की मौत 
डेंगू से कोलकाता में दो लोगों की मौत हो गई है. (प्रतीकात्‍मक)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डेंगू के कारण शनिवार को दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दमदम पुलिस थाने का एक अस्थायी कर्मचारी और एक किशोरी शामिल है. उन्होंने बताया कि प्रीतम भौमिक तेज बुखार से पीड़ित था और उसे शुक्रवार को दमदम के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. 

उन्होंने बताया, ‘‘भौमिक में डेंगू की पुष्टि हुई और शनिवार तड़के उसकी मौत हो गयी.'

अधिकारियों ने बताया कि दमदम के मोतीझील इलाके की मधु सिंह कुछ समय से बीमार थी और उसका इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा था. 

अधिकारियों ने बताया, ‘‘शुरुआत में उसे कॉलेज स्ट्रीट स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. हालांकि, मधु की हालत बिगड़ने के बाद, उसके परिवार के लोग उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल ले गये, जहां आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई. ''

ये भी पढ़ें:

* पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को गोपनीय पत्र लिखे
* विधानसभा उपचुनाव : त्रिपुरा और उत्तराखंड में BJP, यूपी में SP; पश्चिम बंगाल में TMC और झारखंड में JMM की जीत
* कोलकाता: स्कूल प्रिंसिपल ने 10 साल तक किया बच्ची से रेप, पुलिस ने रसोइये समेत 3 को धर दबोचा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com