नागपुर : सुरेश भैयाजी जोशी शनिवार को अगले तीन साल के लिए सर्वसम्मति से तीसरी बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव चुन लिया गया। उनका कार्यकाल मार्च, 2018 तक होगा। संघ की नीति निर्धारिक समिति अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में जोशी को देशभर से आए 1400 प्रतिनिधियों द्वारा इस पद के लिए चुना गया। आरएसएस हर तीन साल पर देशभर की अपनी शाखाओं के प्रतिनिधियों की अति महत्वपूर्ण बैठक में अपने एकमात्र महासचिव का चुनाव करता है। जोशी पिछले छह साल से आरएसएस महासचिव (सरकार्यवाह) हैं। सरकार्यवाह आरएसएस में संघ प्रमुख के बाद दूसरा स्थान है। जोशी अब संयुक्त महासचिवों की अपनी टीम चुनेंगे। फिलहाल उनके तीन संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, सुरेश सोनी और कृष्णगोपाल हैं। आरएसएस के शीर्ष नेताओं ने पुनर्निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी। बीजेपी महासचिव राममाधव ने भी उन्हें बधाई दी। इससे पहले यहां प्रतिनिधिसभा की बैठक में जोशी ने संघ प्रतिनिधियों के सामने अपनी वाषिर्क रिपोर्ट पेश की ओर सालभर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। तीन दिवसीय बैठक कल शुरू हुई थी जिसका समापन कल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं