सूरत के स्कूल में फीस के लिए बच्चे को बनाया बंधक
सूरत:
गुजरात के सूरत में एक स्कूल में फीस नहीं भरने के कारण सीनियर केजी के एक छोटे बच्चे को बंधक बना लिया गया. एक और गुजरात में राज्य सरकार ने स्कूलों में फ्री नियमन का विधेयक विधानसभा में पास किया है तो दूसरी और स्कूल संचालक फीस वक्त पर नहीं भरने पर बच्चों को बंदी बना रहे हैं. यह घटना सूरत के पीआर खाटीवाला स्कूल की है, जहां के संचालक ने सोमवार को बच्चे को क्लासरूम में ही बंदी बना लिया और उनके परिजनों को ये सूचना भेजी गई कि स्कूल की फीस जमा कर अपने बच्चे को छुड़ा लो. बाद में बच्चे के पिता ने पुलिस को जानकारी देकर अपने बच्चे को छुड़वाया. स्कूल संचालकों की इस हरकत को लेकर बच्चे के पिता उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में फीस को लेकर मनमानी के कई मामले सामने आ चुके हैं. मामला अदालत के दरवाजे तक पहुंचा, लेकिन मनमानी जारी है.
उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में फीस को लेकर मनमानी के कई मामले सामने आ चुके हैं. मामला अदालत के दरवाजे तक पहुंचा, लेकिन मनमानी जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं