शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारियों के बीच NCP सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भावुक हो कर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है की शिवसेना प्रमुख के पिता दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) और मां मीनाताई ठाकरे (Meenatai Thackeray) को आज के दिन मौजूद रहना चाहिए था. NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुले ने कहा कि बाल ठाकरे और उनकी पत्नी ने उन्हें “बेटी से ज्यादा” प्रेम एवं स्नेह दिया और कहा कि वह उन्हें बहुत याद करती हैं. सुले ने लिखा है “मा साहेब और बाला साहेब- आज आपकी बहुत याद आ रही है. आज आप दोनों को यहां होना चाहिए था. उन्होंने मुझे एक बेटी से ज्यादा प्रेम एवं स्नेह दिया. मेरी जिंदगी में उनकी भूमिका हमेशा से खास एवं यादगार रहेगी.” बता दें कि मीनाताई ठाकरे को ‘मां साहेब' के तौर पर भी जाना जाता है.
Maa Saheb and Bala Saheb - missing you so much today. Both of you should have been here today. They treated me with so much love and affection more than a daughter! Their role in my life will always be special and memorable! ☺☺????
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 28, 2019
गौरतलब है कि राजनीतिक मोर्चे पर एक दूसरे की तीखी आलोचना करते रहे पवार और बाल ठाकरे के बीच इस मोर्चे से इतर अच्छे संबंध थे. शिवसेना कभी महाराष्ट्र में विरोधी रही, NCP और कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बना रही है. हाल के दिनों में दोनों ही दलों के राजनीतिक सबंध में काफी सुधार हुए हैं
Uddhav Thackeray Oath Ceremony Live updates : आज सीएम पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे
बता दें कि 2006 में राज्यसभा चुनाव के समय जब NCP ने सुप्रिया सुले को पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उतारने की घोषणा की थी तब शिवसेना के तत्कालीन अध्यक्ष बाल ठाकरे ने विरोध में किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा था.
VIDEO: 'ठाकरे सरकार' के पोस्टरों से सजा हुआ है शिवाजी पार्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं