आसाराम बापू... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद आसाराम की स्वास्थ्य आधार पर दायर अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया. वह बलात्कार के एक मामले के संबंध में जेल में बंद हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फिलहाल अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए एम्स के बोर्ड से दस दिन में मेडिकल जांच कर रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा कि मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट दाखिल करे और फिर आगे सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की मांग की है. आसाराम पिछले तीन साल से जेल में बंद हैं और पहले भी मेडिकल आधार पर जमानत की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फिलहाल अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए एम्स के बोर्ड से दस दिन में मेडिकल जांच कर रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा कि मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट दाखिल करे और फिर आगे सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि नाबालिग से रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की मांग की है. आसाराम पिछले तीन साल से जेल में बंद हैं और पहले भी मेडिकल आधार पर जमानत की मांग कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं