सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड बिजनेस में महिला मेकअप आर्टिस्टों के लिए बंद दरवाज़े खोल दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने देश की फिल्म इंडस्ट्री में महिला मेकअप आर्टिस्ट पर 59 साल से जारी प्रतिबंध को गैर-कानूनी बताते हुए हटा दिया है।
हिन्दी फिल्म उद्योग की यूनियन ने करीब साठ साल पहले फिल्मों में महिला मेकअप आर्टिस्टों पर पाबंदी लगाई थी। जनवरी 2013 में चारू खन्ना समेत नौ महिला मेकअप आर्टिस्टों ने याचिका डाली थी। उन्होंने कई बार कोशिश की कि उन्हें बॉलीवुड में काम मिले पर नहीं मिल पाया। अब तक महिलाएं हेयर ड्रेसर यानी बालों की साज सज्जा और कटिंग कर सकती थीं, पर मेकअप नहीं।
उल्लेखनीय है कि सिने कॉस्ट्यूम्स मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर ड्रेसर्स यूनियन द्वारा बनाया गया संगठन महिलाओं को इसकी मंज़ूरी नहीं देता था, पर अब सुप्रीम कोर्ट ने महिला मेकअप आर्टिस्टों लिए रास्ता साफ कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं