निजी टेलीविजन चैनल के एक वरिष्ठ कर्मचारी को एक महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी। सन टीवी नेटवर्क के मुख्य परिचालन अधिकारी सी प्रवीण को केंद्रीय अपराध शाखा की एक टीम ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
केंद्रीय अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने उनपर तमिलनाडु महिला यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वह महिला को पिछले दो वर्षों से यौन उत्पीड़न कर रहे थे।' महिला मलयालम चैनल सन नेटवर्क के सूर्या टीवी में प्रोग्राम विभाग में वरिष्ठ पद पर तैनात थी और उसने पांच महीने पहले इस्तीफा दिया था।
अधिकारी ने कहा, 'प्रवीण और पीड़िता दोनों केरल से हैं।' उन्होंने कहा, 'पीड़िता ने बातचीत के संदर्भ में आवाज एवं अन्य आंकड़ों से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।'
चैनल ने हालांकि इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा। सन टीवी नेटवर्क कलानिधि एवं दयानिधि मारन के स्वामित्व वाली कंपनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं