विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

बंगाल में 12वीं की परीक्षा की Answer Sheet पर राजनीतिक नारे लिखने वाले छात्रों को मिलेगी सजा

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 के लिए माध्यमिक परीक्षा के परीक्षकों ने पाया है कि कई छात्रों ने अपने उत्तर पत्रों पर 'खेला होबे' (खेल होगा) नामक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक राजनीतिक नारा लिखा है.

बंगाल में 12वीं की परीक्षा की Answer Sheet पर राजनीतिक नारे लिखने वाले छात्रों को मिलेगी सजा
राज्य में इस समय 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के एक वर्ग ने अपने उत्तर पत्रों पर एक लोकप्रिय राजनीतिक नारा लिखा है. इसके मद्देनजर अधिकारियों ने फैसला किया है कि जो परीक्षार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस प्रकार के राजनीतिक नारे लिखेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. राज्य में इस समय 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं.

दरअसल, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 के लिए माध्यमिक परीक्षा के परीक्षकों ने पाया है कि कई छात्रों ने अपने उत्तर पत्रों पर 'खेला होबे' (खेल होगा) नामक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक राजनीतिक नारा लिखा है. राज्य में 10वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं पिछले महीने आयोजित हुईं थीं.

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद जो उच्च माध्यमिक परीक्षा का आयोजन करती है. उसने कहा है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में यदि कोई उम्मीदवार उत्तर पत्रों पर राजनीतिक संदेश या चित्र लिखता है तो उस उम्मीदवार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:
VIDEO: आलिया यूनिवर्सिटी के वीसी को कार्यालय में घुसकर अपशब्द कहे, धमकी दी, TMC का पूर्व छात्र नेता अरेस्ट
CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू , जानें कब होगा एग्जाम
Video: हरियाणा में छात्र ने नकल को अनोखी तरकीब अपनाई पर पकड़ा गया

पीएम मोदी ने किया छात्रों से संवाद, परीक्षा पर चर्चा के जरिए बढ़ाया मनोबल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com