गुजरात चुनाव (Gujarat Election) को लेकर हर पार्टी अपनी तैयारियां करने में जुटी हुई है. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान खबर ये आ रही है कि जिस ट्रेन में ओवैसी जा रहे थे उस पर सोमवार को हमला हुआ. एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान (Waris Pathan) ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए ये दावा किया है.
आज शाम जब हम @asadowaisi साहब,SabirKabliwala साहब और @aimim_national की टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'Vande Bharat Express' train में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया!#GujaratElections2022 pic.twitter.com/ZwNO2CYrUi
— Waris Pathan (@warispathan) November 7, 2022
एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत वंदे भारत ट्रेन से जा रहे थे. सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले इस ट्रेन पर हमला किया गया.'' वारिस पठान ने बताया कि ओवैसी जिस बर्थ में यात्रा कर रहे थे वहां की खिड़की पत्थरबाजी से टूट गई है. उन्होंने ओवैसी की यात्रा की जानकारी ट्वीट करके भी दी थी. जिसके जवाब में वारिस पठान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "आप पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो, यह हक की आवाज न रुकी है और न रुकेगी इन्शाल्लाह."
ये भी पढ़ें : "शराब पियो, गुटखा खाओ": जल संरक्षण पर बीजेपी सांसद का अजीब सुझाव
एआईएमआईएम भी गुजरात में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी ने अहमदाबाद की तीन और सूरत की दो सीटों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी है. जल्द ही गुजरात में 182 सदस्यीय विधासभा के लिए दो चरणों में मतदान होने जा रहे हैं. जहां पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान होगा. वहीं, पांच दिसंबर को दूसरे फेस में 92 सीट पर वोटिंग होगी. चुनाव की गिनती आठ दिसंबर को होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं