
जब पूरे देश में भाईचारे और खुशियों का त्योहार ईद बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, तब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही समुदाय के दो गुटों में पथराव और फायरिंग खबर आ रही है. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस के मुताबिक जानी थाने एरिया के सिवाल खास इलाके के रहने वाले नाजिम और जाहिद नाम के दो युवकों के बीच में किसी मामूली सी बात पर रविवार शाम कहासुनी हो गई थी.

मामूली बात पर कहासुनी में पथराव, फायरिंग
इसके बाद सोमवार जब ये लोग नमाज के बाद घर आ रहे थे, तब कब्रिस्तान में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के सामने आ गए. इस दौरान दो गुटों के बीच आपस में पथराव हो गया. इस पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. फिलहाल इस मामले में 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिन लोगों के बीच ये झगड़ा हुआ है वो दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. फायरिंग के मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जानी थाने की तरफ से की जा रही है.
ये भी पढ़ें : ईद की नमाज में भी दिखा वक्फ बिल का विरोध, नमाजियों ने बांधी काली पट्टी
ईद पर यूपी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.
संभल में ईद की नमाज को लेकर कड़ी चौकसी
संभल में ईद की नमाज को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. थाने की फोर्स के साथ पीएसी, आरआरएफ और आरएएफ के जवान तैनात रहेंगे. संभल की उप जिला अधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि ईद के मद्देनजर पहले से ही नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई की गई थी. पानी के टैंकर का इंतजाम किया गया था. मोबाइल शौचालयों का इंतजाम किया गया है. क्षेत्रीय निरीक्षण के लिए सभी प्वाइंट पर लेखपाल लगाए गए हैं. पीएसी, सिविल पुलिस और आरएएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. ईद की नमाज को सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है. सभी मस्जिदों पर जहां नमाज पढ़ी जाएगी, वहां मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं