विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2024

सॉरी, आई लव इंडिया.... : चोर ने कार के शीशे पर ये मैसेज चिपकाकर लौटाई स्कॉर्पियों कार

बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर नौरंगदेसर और गुसाइंसर के बीच पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. इस गाड़ी के शीशे पर चोरों ने एक कागज चिपाकर लिखा था कि यह गाड़ी हमने दिल्ली से चुराई है...

सॉरी, आई लव इंडिया.... : चोर ने कार के शीशे पर ये मैसेज चिपकाकर लौटाई स्कॉर्पियों कार
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक स्कॉर्पियो कार चुराने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यह मामला अजीबो-गरीब इसलिए है क्योंकि चोरों ने दिल्ली से स्कॉर्पियो तो चुराई लेकिन बीकानेर के हाइवे पर एक ढाबे के पास माफी का नोट लिखकर उसे छोड़कर चले गए. इस वजह से कार के मालिक को भी उसकी कार वापस मिल गई और वह फिलहाल बीकानेर अपनी कार वापस लेने गया हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर नौरंगदेसर और गुसाइंसर के बीच पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. इस गाड़ी के शीशे पर चोरों ने एक कागज चिपाकर लिखा था कि यह गाड़ी हमने दिल्ली से चुराई है... सॉरी... मैं भारत से प्यार करता हूं. नापासर पुलिस ने इस गाड़ी को बरामद किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस स्कॉर्पियो को नई दिल्ली के पालम से चुराया गया था. वहां के थाने में इस गाड़ी की चोरी की एफआईआर भी दर्ज है. नापासर थाने के एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि चोरों की यह हरकत बहुत दिलचस्प थी. क्योंकि पहले तो उन्होंने कार चुराई और फिर बीकानेर हाइवे पर एक होटल के पास इसे छोड़कर भाग गए. साथ ही उन्होंने इस पर एक कागज भी चिपका कर छोड़ दिया, जिससे हमें गाड़ी की चोरी के बारे में जानकारी मिली. लोगों के बीच यह मामला काफी चर्चा में है और इस वजह से नापासर थाने में खड़ी इस कार का लोग भी दीदार कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com