Stock Market Opening: पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट नोट पर हुई. आज सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुले. इसके बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 81.35 अंक गिरकर 71, 304.86 अंक पर और निफ्टी 27 अंक फिसलकर 21,517.85 अंक पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद सेंसेक्स रिकवरी के मूड में नजर आया.
सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से रिकवर करते हुए 28.98 अंक (0.041%) की बढ़त दर्ज करते हुए 71,415.19 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गया जिससे सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में पहुंच गया.
इन शेयरों में सबसे अधिक उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे.वहीं, बाजार में गिरावट के बावजूद एचसीएल टेक, टाइटन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आई.
बीते दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद
बीते दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में तेजी से चढ़ा. लेकिन बिकवाली के चलते अंत में यह 30.99 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर बंद हुआ. कल के कारोबार के दौरान एक समय यह 680.25 अंक तक चढ़ गया था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान हुए ज्यादातर लाभ को गंवाते हुए अंत में 31.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 21,544.85 अंक पर बंद हुआ. यह कारोबार के दौरान 211.45 अंक तक चढ़ गया था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 990.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं