भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन गुरुवार को उन्होंने आदिवासी बहुल बांकुड़ा में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. आजादी की लड़ाई में बिरसा मुंडा की 25 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी. आदिवासियों को लुभाने की इस कोशिश में शाह का पहला कार्यक्रम बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने का था लेकिन वहां मूर्ति को लेकर विवाद हो गया. जिस मूर्ति पर भाजपा के नेतागण फूल माला चढ़ाने जा रहे थे, वह दरअसल बिरसा मुंडा की प्रतिमा नहीं थी बल्कि एक आदिवासी नेता की प्रतिमा थी.
जैसे ही इसकी भनक लगी तो भाजपा के नेताओं ने आनन-फानन में बिरसा मुंडा की तस्वीर मंगवाई और मूर्ति के नीचे पैरों के पास रखकर उस पर फूल माला चढ़ाई गई. कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, "आज पश्चिम बंगाल के बांकुरा में प्रसिद्ध आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा जी को पुष्पांजलि अर्पित की. बिरसा मुंडा जी का जीवन हमारे आदिवासी बहनों और भाइयों के अधिकारों और उत्थान के लिए समर्पित था. उनका साहस, संघर्ष और बलिदान हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे."
Paid floral tributes to legendary tribal leader Bhagwan Birsa Munda ji in Bankura, West Bengal today.
— Amit Shah (@AmitShah) November 5, 2020
Birsa Munda ji's life was dedicated towards the rights and upliftment of our tribal sisters & brothers. His courage, struggles and sacrifices continue to inspire all of us. pic.twitter.com/1PYgKiyDuY
अब,आदिवासी नेताओं के एक संगठन- भारत जकात माझी परगना महल ने कहा है कि गुरुवार की घटना से आदिवासी समाज खुद को ठगा हुआ और व्यथित महसूस कर रहा है. संगठन ने इसे बिरसा मुंडा का अपमान बताया है. आज, स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर मूर्ति को "शुद्ध" करने के लिए गंगा जल छिड़का.
तुष्टिकरण की राजनीति ने छीन लिया बंगाल का गौरव, पुनर्स्थापना की जरूरत, बोले- अमित शाह
इस विवाद ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा पर हमला करने के लिए सियासी गोला-बारूद प्रदान कर दिया है. पार्टी ने शाह को बाहरी करार देते हुए आज सुबह ट्वीट किया है, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल की संस्कृति से इतने अनभिज्ञ हैं कि उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को एक गलत मूर्ति की माला पहनाकर अपमानित किया और उनकी तस्वीर को किसी और के पैर में रख दिया. क्या वह कभी बंगाल का सम्मान करेंगे?"
अमित शाह ने कहा- बंगाल में जीतेंगे 200 सीटें, TMC सांसद बोले- ये गृह मंत्री की कल्पना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं