उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के नजदीक कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि चारों रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर थे। ये मजदूर कानपुर जिले के चकेरी स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर स्लीपर बिछाने का काम कर रहे थे। काम खत्म करके उन्होंने वहीं से शराब खरीद कर पी थी।
चारों ट्रेन से वापस कौशांबी लौट रहे थे और ट्रेन में ही शराब पी थी। शराब पीने के बाद अचानक इनकी हालत बिगड़ने लगी और ट्रेन में ही 26 साल के महेंद्र नाम के एक शख्स ने दम तोड़ दिया।
बाकी के तीन अन्य जिनकी उम्र 40 से 50 के बीच थी, उनकी कौशाम्बी के मंझनपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। मरने वाले चारों लोग कौशांबी सिराथू के बिदनपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं