मुंबई पिछले तीन-चार दिन से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों के दैनिक कामों पर भी बहुत असर पड़ा रहा है. यहां हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ट्रेन, फ्लाइट, बस की सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण 52 फ्लाइट्स को कैसिंल किया गया है, जबकि 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. बारिश को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले आधी रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इससे पहले मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा 'स्पाइसजेट' का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया.
आज इतनी मजबूर है कांग्रेस, नहीं भेज पाएगी डॉ. मनमोहन सिंह को राज्यसभा
BOM #Mumbai airport runway closed after this incident. Multiple diversions, incl 5 @airvistara flights:
— Vistara (@airvistara) July 1, 2019
A320 UK953 DEL-BOM TO AMD
B737 UK824 MAA-BOM TO HYD
B737 UK774 CCU-BOM TO HYD
B737 UK866 BLR-BOM TO HYD
A320 UK 981 DEL BOM to HYD. Will be tough night and morning for all. https://t.co/wzTWXYH7Rm
घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा 'स्पाइसजेट' का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था.सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. फिलहाल हवाई अड्डे के 'सेकेंडरी रनवे' से विमानों का परिचालन जारी है. सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलुरु भेजा गया है.
#6ETravelAdvisory: To check flight status, please visit https://t.co/Mj1tYZIvoE or send an SMS ST <flight no.><flight date> as DDMM, e.g. for flight 6E-333 for July 02, send ST 333 0207 to 566772. pic.twitter.com/KkzcTmbf32
— IndiGo (@IndiGo6E) July 1, 2019
सियोल से आ रहे 'कोरियन एअर' के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे 'लुफ्थांसा' के विमान एलएच756 और बैंकाक से आ रहे 'एअर इंडिया' के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पुणे और मलाड में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया था. पुणे में सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हो गए. मलाड के पिंपरीपाड़ा इलाके में दीवार गिरने से दबकर करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.
VIDEO: मुंबई: भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, स्टेशन पर सैकड़ों लोगों की भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं