विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

जेल में शशिकला को विशेष सुविधाएं दिए जाने की पोल खोलने वाली अफसर को राष्ट्रपति पदक

जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को विशेष सुविधाएं दिए जाने और अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया था पूर्व डीआईजी डी रूपा ने

जेल में शशिकला को विशेष सुविधाएं दिए जाने की पोल खोलने वाली अफसर को राष्ट्रपति पदक
शशिकला को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिलने का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस अफसर डी रूपा को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है.
बेंगलुरु: केंद्रीय कारागार में कथित अनियमितताओं का भंडाफोड़ करने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को शनिवार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया. उन्होंने जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को मिल रही विशेष सुविधाओं का भी भंडाफोड़ किया था.

राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी की मौजूदगी में डी रूपा को विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा. विशिष्ट सेवा के लिए चयनित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी राष्ट्रपति पदक दिया गया.

यह भी पढ़ें : शशिकला जेल रिश्वत मामला: डीजीपी राव ने डी रूपा को भेजा नोटिस

तत्कालीन जेल डीआईजी डी रूपा ने जुलाई में पुलिस महानिदेशक को एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कहा गया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रपन्ना अग्रहर केंद्रीय कारागार में बंद शशिकला को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं और ‘‘इस तरह’’ की चर्चा है कि इसमें दो करोड़ रुपये रिश्वत का लेन-देन हुआ है.

VIDEO : जेल में शशिकला को खास सुख-सुविधाएं

इसके बाद मामले में सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप होने के कारण रूपा और डीजी दोनों का तबादला कर दिया गया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com