
महिला आईपीएस डी रूपा. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डीजीपी सत्यनारायण राव ने डी रूपा से माफी मांगने को कहा
रूपा ने दावा किया था कि डीजीपी राव भी इसमें लाभार्थी थे
माफी न मांगने पर दीवानी और अपराधिक मामले शुरू करने की चेतावनी
यह भी पढ़ें : जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की खबरों के बीच तस्वीरें और वीडियो आए सामने
जेल में वीआईपी सुविधा देने का किया था खुलासा
गौरतलब है कि पिछले दिनों आईपीएस अधिकारी डी रूपा (डीआईजी जेल) ने खुलासा करते हुए कहा था कि बेंगलुरू की सेंट्रल जेल में सजा काट रही एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला को वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं. जिसमें जेल के कई सीनियर स्टाफ गैरकानूनी गतिविधियों की इजाजत दे रहे हैं. डीआईजी जेल डी रूपा ने कहा था कि सेंट्रल जेल का स्टॉफ शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है. जिसके लिए 2 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है.
यह भी पढ़ें : शशिकला से जेल में 'विशेष सलूक' होने का खुलासा करने वाली अधिकारी को सीएम ने चेताया
वीडियो देखें : जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट, वीडियो वायरल
डी रूपा का हो चुका है तबादला
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी डी रूपा का तबादला कर दिया. राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डी रूपा आईपीएस (कर्नाटक 2000 बैच), पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के आयुक्त आईपीएस एएसएन मूर्ति के स्थान पर अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में स्थानांतरित किया जाता है. सरकार ने रूपा के साथ ही चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं