
दक्षिण कोरिया के नागरिकों के 78 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राम मंदिर का दौरा किया और अयोध्यावासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण कोरिया के नागरिकों के 78 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार और शुक्रवार को अयोध्या का दो दिवसीय दौरा किया.

त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राम मंदिर का दौरा किया और सरयू नदी के तट पर सरयू आरती में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या के नागरिकों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं दीं.


कोरियाई किंवदंती के मुताबिक अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना लगभग 2,000 साल पहले एक नाव पर सवार होकर समुद्र पार करके कोरिया पहुंची थी और राजा किम सूरो से शादी की थी. सूरो ने उत्तर एशियाई देश में गया साम्राज्य की स्थापना की थी. राजकुमारी सुरीरत्ना बाद में रानी हियो ह्वांग-ओक बन गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं