विज्ञापन

दक्षिण कोरिया के 60 लाख लोग अयोध्या को मानते हैं अपना 'मायका', जानें इसकी खास वजह

भारत में यह कहानी काफी कम लोगों को पता है कि दक्षिण कोरिया में लगभग 60 लाख लोग खुद को राजकुमारी सुरीरत्ना का वंशज मानते हैं.

दक्षिण कोरिया के 60 लाख लोग अयोध्या को मानते हैं अपना 'मायका', जानें इसकी खास वजह
अयोध्या (उप्र):

दक्षिण कोरिया के नागरिकों के 78 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राम मंदिर का दौरा किया और अयोध्यावासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण कोरिया के नागरिकों के 78 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार और शुक्रवार को अयोध्या का दो दिवसीय दौरा किया.

Latest and Breaking News on NDTV
दक्षिण कोरिया के कारक वंश के प्रतिनिधियों ने अपनी सांस्कृतिक जड़ों का स्मरण करने के लिए नया घाट स्थित रानी हियो मेमोरियल पार्क का भी दौरा किया और ढाई साल पहले बने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राम मंदिर का दौरा किया और सरयू नदी के तट पर सरयू आरती में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या के नागरिकों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं दीं.

Latest and Breaking News on NDTV
उन्होंने साथ ही बताया कि भारत में यह कहानी शायद ही किसी को पता हो. साथ ही लोग इस तथ्य से भी नावाकिफ होंगे कि दक्षिण कोरिया में लगभग 60 लाख लोग खुद को सुरीरत्ना का वंशज मानते हैं और अयोध्या को अपना मायका मानते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

कोरियाई किंवदंती के मुताबिक अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना लगभग 2,000 साल पहले एक नाव पर सवार होकर समुद्र पार करके कोरिया पहुंची थी और राजा किम सूरो से शादी की थी. सूरो ने उत्तर एशियाई देश में गया साम्राज्य की स्थापना की थी. राजकुमारी सुरीरत्ना बाद में रानी हियो ह्वांग-ओक बन गईं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: