प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी के नेता बौखला गए हैं और भारत को निशाना बनाते हुए एक्स पर कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं. वहीं इन पोस्ट को देखकर अब भारत के लोग अपनी मालदीव की यात्रा को कैंसल कर रहे हैं और लक्षद्वीप जाने का प्लान बन रहे हैं.
मालदीव के नेताओं द्वारा भारत को लेकर किए गए पोस्ट पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने मालदीव की यात्रा रद्द करने की बात कही है. एक्स पर एक यूजर ने अपनी मालदीव की यात्रा को रद्द करने की जानकारी देते हुए लिखा, मैं अपने जन्मदिन के लिए मालदीव जाने की योजना बना रही थी, जो 2 फरवरी को पड़ता है. ट्रैवल एजेंट के साथ डील भी हो गई थी. लेकिन मालदीव के उप मंत्री के ट्वीट को देखने के बाद तुरंत रद्द कर दी.
Was planning to go to Maldives for my birthday which falls on 2nd of feb. Had almost finalised the deal with my travel agent (adding proofs below👇)
— Dr. Falak Joshipura (@fa_luck7) January 6, 2024
But immediately cancelled it after seeing this tweet of deputy minister of Maldives. #boycottmaldives pic.twitter.com/hd2R534bjY
एक अन्य यूजर ने लिखा, सॉरी मालदीव, मेरा अपना लक्षद्वीप है. मैं आत्मनिर्भर हूं..
Sorry Maldives,
— Akshit Singh 🇮🇳 (@IndianSinghh) January 6, 2024
I have my own Lakshadweep.
I am Aatmanirbhar
🔥🇮🇳❤️ pic.twitter.com/kYcvnlLCrF
एक यूजर ने लिखा, मालदीव में तीन हफ्ते रहने के लिए पांच लाख की बुकिंग की थी. लेकिन मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी के बाद इस कैंसल कर दिया.
Had a 3 week booking worth ₹5 lacs from 1st Feb 2024 at Palms Retreat, Fulhadhoo, Maldives. Cancelled it immediately after their Ministers being racists.
— Rushik Rawal (@RushikRawal) January 6, 2024
Jai Hind 🇮🇳#BoycottMaldives #Maldives #MaldivesKMKB pic.twitter.com/wpfh47mG55
मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के नेता जाहिद रमीज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, अच्छा कदम है. हालांकि, हमसे कॉम्पिटीशन करने का विचार भ्रामक है. वो हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतने साफ कैसे हो सकते हैं. कमरों में आने वाली गंध सबसे बड़ी..
मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद (Abdulla Mahzoom Majid) ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में भारत को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी लक्षद्वीप यात्रा के दौरान देश के लोगों से लक्षद्वीप आने की अपील की थी. साथ ही पीएम ने अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. जिसमें लक्षद्वीप की सुंदरता दिखाई है. पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद से मालदीव की नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं