विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

रेप की ऐसी जघन्य वारदात रोकने के लिए बातों की नहीं, कार्रवाई की जरूरत : सोनिया

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची के साथ जघन्य बलात्कार की जो घटना हुई है, वैसी घटनाओं को रोकने के लिए बातों की नहीं कार्रवाई की आवश्यकता है।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार की इस जघन्य घटना की निंदा की है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए बातों की नहीं, कार्रवाई की आवश्यकता है।

यूपीए अध्यक्ष ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी नागरिकों में जागरूकता फैलाने की भी जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध तभी रोके जा सकते हैं, जब देश का हर नागरिक चौकस और जागरुक हो। सूत्रों ने बताया कि सोनिया पीड़ित बच्ची को देखने एम्स जा सकती हैं।

सोनिया ने पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में ही चलती बस में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उस समय उन्होंने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लिखे पत्र में कहा था, अपने शहरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हम उन सब लोगों के लिए यह शर्म की बात है कि एक युवती के साथ देश की राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर चलती बस में बलात्कार किया जा सकता है।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वसान दिया। शिंदे ने कहा, जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हमें जांच की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इस पर उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पीड़ित बच्ची के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली लाया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची का 15 अप्रैल को अपहरण कर उसे पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके की एक इमारत की निचली मंजिल पर स्थित अपने घर में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। इस दौरान उसे खाना और पानी भी नहीं दिया गया था। पीड़िता का परिवार भी इसी इमारत में रहता है।

पीड़ित बच्ची का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को पीड़ित के परिवार से एम्स में मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने लड़की के माता पिता को सभी तरह के मदद और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने इलाज में लगे चिकित्सकों से भी मुलाकात की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ ईलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। मंत्री 15 मिनट अस्पताल में रुके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली रेप, बच्ची से रेप, गांधीनगर रेप, सोनिया गांधी, Delhi Rape, Child Raped, Gandhinagar Rape, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com