विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2013

सोनिया अस्वस्थ, एम्स ले जाई गईं

सोनिया अस्वस्थ, एम्स ले जाई गईं
सोनिया बीमार, अस्पताल में भर्ती।
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार रात लोकसभा में स्वयं को अस्वस्थ महसूस किया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, संसद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पर मतदान चल ही रहा था, तभी सोनिया ने केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से तबीयत खराब होने की बात कही। उन्हें तुरंत एक कार में एम्स ले जाया गया।

66 वर्षीया सोनिया को संसद की सीढ़ियों से उतरते समय ठोकर लगी, उन्होंने तुरंत शैलजा का बायां हाथ थाम लिया और अगले ही पल संभल गईं। बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा भी कार में सोनिया के साथ एम्स गए।

एक कांग्रेस नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि सोनिया को सीने में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। जानकार सूत्रों के अनुसार, सोनिया को एम्स के हृदय एवं तंत्रिका विज्ञान केंद्र (सीएन सेंटर) में भर्ती किया गया है।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित एवं अन्य नेता भी एम्स पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, एम्स, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक, Food Security Bill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com