विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

डायन कहकर मां- बेटी का सिर मुंडवाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

डायन कहकर मां- बेटी का सिर मुंडवाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
सोनभद्र: देश चाहे कितनी भी तरक्की कर जाए, लेकिन कुछ गलत हरकतें इसकी शान में बट्टा लगा ही देती हैं। सोनभद्र जिले में डायन बताकर एक मां और उनकी बेटी का सिर मुंडवाना दिया गया था। इस बाबत खबर अब यह है कि इस शर्मनाक हरकत के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पिपरी थाना के रेनकूट इलाके में बुखार से दो बच्चों की मौत होने पर उनके परिजनों ने 70 वर्षीय इतवरिया और उसकी 40 वर्षीय पुत्री श्यामा पर डायन होने और अपने बच्चों की जान लेने का आरोप लगाया। इन लोगों ने दोनों महिलाओं का सिर भी मुंडवा दिया। 

पुलिस ने इस सिलसिले में बादल, विनोद और अजय नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अपराध, क्राइम, सोनभद्र, Sonbhadra