विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

सोमनाथ भारती ने कराया 'डॉन' का मीडिया ट्रायल

सोमनाथ भारती ने कराया 'डॉन' का मीडिया ट्रायल
सोमनाथ भारती का पालतू कुत्ता डॉन।
नई दिल्ली: मंगलवार को आधी रात में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अपने पालतू कुत्ते डॉन का लाइव डेमो करते दिखे। कुत्ते से कहा पत्रकारों को काटो ...काटो, लेकिन जब डॉन टस से मस नहीं हुआ तो सोमनाथ ने कहा देखो कितना सीधा कुत्ता है। क्या यह कुत्ता मेरे कहने से किसी को काट सकता है?

सोमनाथ मीडिया के सामने अपने बेजुबान लाडले को बेकसूर साबित करने में जुटे रहे। जबकि डॉन के साथ वे खुद पुलिस से मिलने आए थे। जब पुलिस ने मिलने से मना कर दिया तो अपने उस कुत्ते का ही मीडिया ट्रायल करवा दिया, जिसे लेकर उनकी पत्नी ने कटवाने के आरोप लगाए थे।

कुत्ते के डेंटल इंप्रेशन चाहती है पुलिस
अपने खिलाफ पत्नी के घरेलू हिंसा के आरोप झेल रहे सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट ने 17 सितंबर तक रोक लगाई है ,लेकिन कोर्ट में उनके कुत्ते को भी जांच में शामिल करने की बात उठी। सूत्रों की मानें तो पुलिस कुत्ते के डेंटल इंप्रेशन चाहती है, जिससे डॉग बाइट के निशान की फोरेंसिक जांच हो सके। सोमनाथ की पत्नी लिपिका का कहना है कि सोमनाथ डॉन को 7 साल पहले लेकर आए थे। वह उन्हीं की बात सुनता है और उनके कहने पर किसी को भी काट सकता है।

बुधवार को सोमनाथ भारती अपने कुत्ते को लेकर द्वारका कोर्ट भी गए और गैरजमानती वारंट रद करने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती, पालतू कुत्ता डॉन, मीडिया ट्रायल, हाईकोर्ट, Somnath Bharti, Media Trial, Don, Dog, Delhi High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com