विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2014

लॉर्ड्स की जीत से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

लॉर्ड्स की जीत से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य
नई दिल्ली:

लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम ने 28 साल बाद टेस्ट मैच जीत कर इतिहास रचा है। इस मैच में इशांत ने दूसरी पारी में सात विकेट झटक कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस भारतीय तेंज गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनका नाम भी अब लॉर्ड्स के ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर लिखा जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के इस रोमांचक जीत के अलावा कुछ हैरान कर देने वाले दिलचस्प तथ्य हैं।

1). लॉर्ड्स में भारत ने 1986 में पिछली बार कोई टेस्ट मैच जीता था। इस टीम में रोजर बिन्नी खेल रहे थे, जबकि इस बार उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी विजेता टीम के हिस्सा रहे।

2). दिलचस्प तथ्य यह है कि 1986 के टेस्ट में रोजर बिन्नी ने पहली पारी में नौ रन बनाए थे, और अब स्टुअर्ट बिन्नी ने भी पहली पारी में नौ ही रन बनाए।

3). वहीं साल 1986 में रोजर बिन्नी ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी, यानि कोई रन नहीं बनाया था। अब स्टुअर्ट बिन्नी दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com