जयपुर:
जयपुर में फर्जी मुठभेड़ मामले में एक आईजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला 2006 का है जब एसओजी ने दारा सिंह नाम के एक चुरू के बदमाश को मार गिराया था। दारा सिंह की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में मुठभेड़ की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने जांच के बाद पुन्नुचेमी नाम के आईजी को इस मामले में दोषी पाया है। इस घटना में एक और अधिकारी जो फिलहाल एडीजी होम गार्ड हैं उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। एडीजी अरविंद जैन भी इस मामले में दोषी बनाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही एक मामले में कहा था कि जो लोग भी फर्जी मुठभेड़ के दोषी पाए जाते हैं उन्हें मौत की सजा होनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एसओजी, दारा सिंह, बदमाश, मुठभेड़