
हरिका और रुशी की शादी दो साल पहले हुई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हैदराबाद पुलिस ने किया मामला दर्ज
आरोपी है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
पत्नी कर रही थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी
पढ़ें : स्कूलों में सुरक्षा उपायों की निगरानी के लिए समिति बनाएगी सरकार
महिला हरिका कुमार के माता-पिता ने सोची-समझी साजिश के तहत हत्या किए जाने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने बताया कि हरिका के पति रुशी कुमार ने रविवार रात को अपनी सास को फोन कर कहा कि हरिका ने खुद को आग लगा ली है. घटना हैदराबाद के निकट एलबी नगर की रॉकटाउन कॉलोनी में हुई. एसीपी (एलबी नगर डिवीज़न) वेणुगोपाल राव ने बताया, "हरिका के पति का दावा है कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन मौका-ए-वारदात का दौरा करने के बाद लगा कि हत्या की गई है... हमें शक है कि इस व्यक्ति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है..."
पढ़ें : झारखंड में नक्सलियों ने पुलिस का खबरी होने के शक में पति-पत्नी की हत्या की
हरिका के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पास होने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इस साल भी कामयाबी नहीं मिली. हरिका के माता-पिता का आरोप है कि उसका चयन किसी प्राइवेट कॉलेज में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) कोर्स में हो गया था, लेकिन उसका 26-वर्षीय पति इससे खुश नहीं था, और उसने तलाक देने की धमकी भी दी थी. हरिका की मां तथा बहन ने बताया, "हरिका और रुशी की शादी दो साल पहले हुई थी... वह उसे इसलिए परेशान करता रहा है, क्योंकि उसका दाखिला एमबीबीएस कोर्स में नहीं हो पाया... इस साल उसे बीडीएस में दाखिला मिला था... वह उसे दहेज के लिए भी परेशान करता था... यह साजिश रचकर की गई हत्या है..."
वीडियो : शख्स की गोली मारकर हत्या
वेणुगोपाल राव ने कहा कि मौत की असली वजह - और क्या जलाए जाने से पहले उसका गला घोंटा गया था - का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा, जिसकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है. मामले की तफ्तीश जारी है.