विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

समाजसेवी और लेखिका सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत

सुधा मूर्ति 73 वर्ष की हैं और संसद के उच्च सदन के लिए उनका मनोनयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुआ है. उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

समाजसेवी और लेखिका सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत
सुधा मूर्ति को वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
नई दिल्ली:

Sudha Murty nominated for Rajya Sabha: समाजसेवी और लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murty ) को शुक्रवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी. पीएम ने पोस्ट में लिखा, ‘‘मुझे खुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान असीम और प्रेरणादायक रहा है. उच्च सदन में उनकी मनोनयन ‘नारी शक्ति' का एक सशक्त प्रमाण है, जो राष्ट्र की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण भी है.''

इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति की पत्नी ‘मूर्ति ट्रस्ट' की अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने कई किताबें लिखी हैं. मूर्ति 73 वर्ष की हैं और संसद के उच्च सदन के लिए उनका मनोनयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुआ है. उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

पिछले साल सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने पहली बार संसद (Parliament) का दौरा किया था. सुधा मूर्ति पुराने और नये संसद भवन को देखने के बाद मीडिया से बातचीत की थी. एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने संसद की खूबसूरती की जमकर सराहना की थी.

उन्होंने कहा था, "यह बहुत सुंदर है... वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं इसे लंबे समय से देखना चाहती थी. आज मेरा एक सपना सच होने जैसा था. यह सुंदर है... यह कला है." संस्कृति, भारतीय इतिहास - सब कुछ सुंदर है..."

ये भी पढ़ें- राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com