केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपनी बेटी द्वारा गोवा में बार चलाए जाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने इस मामले में अब कांग्रेस के कई नेताओं को नोटिस भेजा है. स्मृति ईरानी ने उनकी 18 साल की बेटी पर टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेता डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा और उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए कहा है. कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में बार होने का गंभीर आरोप लगाया था. स्मृति ईरानी ने शनिवार को भी इन आरोपो ंका जोरदार तरीके से खंडन करने के साथ गांधी परिवार पर हमला बोला था.
Union Minister Smriti Irani sends legal notice to Congress leaders Pawan Khera, Jairam Ramesh, Netta D' Souza & Congress over remarks on her 18-year-old daughter & ask them to tender a written unconditional apology and withdraw the allegations with immediate effect
— ANI (@ANI) July 24, 2022
(file pic) pic.twitter.com/meHGyQKvBW
हालांकि इस इससे पहले भी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के आरोपों को झूठा बता चुकी हैं. उन्होंने शनिवार को कहा था कि उनकी बेटी 18 साल की है. बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और किसी बार का संचालन नहीं कर रही है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे आरोप लगाकर उनकी बेटी का कैरेक्टर असैसिनेशन कर रही है.केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा था कि वो दोबारा उन्हें हराएंगी.
बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी गोवा में 'गैरकानूनी बार' चला रही हैं. विपक्षी पार्टी ने पीएम मोदी (PM Modi) से गुजारिश की कि वो केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करें. हालांकि, स्मृति ईरानी की बेटी की ओर से इन आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री की पुत्री के वकील कीरत नागरा ने कहा, उनकी मुवक्किल 'सिली सोल्स' नामक रेस्तरां की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती हैं. उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस भी नहीं जारी किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं