विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2020

'गांधी परिवार ने चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है': कमलनाथ के 'आइटम' वाले कमेंट पर बोलीं केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी

स्‍मृति ने इमरती देवी के खिलाफ कमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर ANI से कहा, 'एक महिला राजनेता के खिलाफ ऐसे अपमानजनक शब्‍दों के प्रयोग को कमलनाथ जी किसी भी तरह न्‍यायोचित नहीं ठहरा सकते. मुझे समझ में नहीं आता कि गांधी परिवार (Gandhi family) ने इस मसले पर पूरी तरह चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है.'

'गांधी परिवार ने चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है': कमलनाथ के 'आइटम' वाले कमेंट पर बोलीं केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी
स्‍मृति ने कहा, उन्‍हें नहीं लगता कि कमलनाथ के खिलाफ सोनिया गांधी कोई कार्रवाई करेंगी (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani)ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) के खिलाफ अपमानजनक कमेंट (derogatory remark) करने वाले कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ गांधी परिवार कोई कार्रवाई नहीं करेगा. स्‍मृति ने इमरती देवी के खिलाफ कमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर ANI से कहा, 'एक महिला राजनेता के खिलाफ ऐसे अपमानजनक शब्‍दों के प्रयोग को कमलनाथ जी किसी भी तरह न्‍यायोचित नहीं ठहरा सकते. मुझे समझ में नहीं आता कि गांधी परिवार (Gandhi family) ने इस मसले पर पूरी तरह चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है.' स्‍मृति ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब मध्‍य प्रदेश के किसी नेता ने राजनीति में सक्रिय महिला को लेकर ऐसी बात कही है. हर किसी को याद होगा कि दिग्विजय सिंह ने एक महिला कार्यकर्ता को 'टंच माल' कहा था. यह महिला उनकी अपनी ही पार्टी और संगठन का हिस्‍सा थी.' 

शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को लिखा खत, महिलाओं का अपमान करने वाले कमलनाथ पर लें एक्शन

बीजेपी नेता ने कहा, एक ऐसी महिला, जो गरीब परिवार में पली-बढ़ी है, के खिलाफ कमलनाथ की अपमानजनक टिप्‍पणी की. यह वाकई शर्मनाक है कि जब उन्‍होंने (कमलनाथ ने)यह अपमानजनक टिप्‍पणी की तो मौके पर मौजूद कांग्रेस बहुत खुश थे. गांधी परिवार की इस मु्द्दे पर चुप्‍पी को समझा जा सकता है क्‍योंकि दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ, जब भी इन्‍होंने किसी महिला के बारे में ऐसी बात कही है, गांधी परिवार पूरी तरह चुप ही रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्‍या कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, स्‍मृति ने कहा, 'क्‍या आप ईमानदारी से इस बात पर विश्‍वास करते हैं कि गांधी परिवार इसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. मुझे ऐसा नहीं लगता.' 

कमलनाथ के बयान पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस से माफी की मांग

गौरतलब है कि इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा था, ‘‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं. सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं. ये तो उसके जैसे नहीं हैं. क्या है उसका नाम?'' इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी', ‘इमरती देवी' कहने लगी. इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी का) नाम लूं. आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं. आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. ये क्या आइटम है?'' ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त 21 विधायकों ने मार्च में कांग्रेस और राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इन विधायकों में इमरती देवी भी शामिल हैं. इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.

शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com