भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की शिपमेंट 2021 में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 16.9 करोड़ इकाई पर पहुंच गई. शोध कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 के दौरान भारतीय बाजार में 15.2 करोड़ इकाई की शिपमेंट की गई था. कंपनी ने कहा कि बाजार ने पिछले वर्ष में उच्च लचीलापन देखा गया. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ-साथ आपूर्ति शृंखला में बाधा और घटकों की कमी के कारण स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि देखी गई. रिपोर्ट के अनुसार 2021 में उच्च शिपमेंट का मुख्य कारण 5जी स्मार्टफोन को अपनाने और मांग में वृद्धि रही. 5जी स्मार्टफोन की पिछले वर्ष के शिपमेंट में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही. वर्ष 2020 के मुकाबले इसमें छह गुना की वृद्धि हुई है.
18GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा Lenovo Legion Y90 गेमिंग फोन! स्पेसिफिकेशन लीक...
इसके अलावा 2021 में प्रीमियम मूल्य स्तरों (30,000 रुपये से ऊपर) की श्रेणी में उपभोक्ता मांग सबसे अधिक रही. इस श्रेणी के शिपमेंट में सालाना आधार पर 98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट फरवरी में होगा, लॉन्च होगी Galaxy S22 सीरीज़!
वहीं दस हजार के नीच मूल्य वाली स्मार्टफोन श्रेणी की कुल शिपमेंट में हिस्सेदारी पांच प्रतिशत तक घट गई. जबकि 10,000 से 20,000 मुख्य वाले स्मार्टफोन का योगदान आठ प्रतिशत बढ़कर 47 प्रतिशत हो गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं