विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

पालघर : ट्रैवल बैग और ज्वेलरी पाउच में खोपड़ी.. जानें कैसे पकड़ा गया कातिल

पुलिस ने बताया कि नकली आभूषण उद्योग में काम करने वाले हरीश हिप्पारगी अपनी पत्नी उत्पला (51) और 22 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे. उत्पला का अपनी पिछली शादी से एक बेटा भी था, जिसके कारण अक्सर दंपति के बीच विवाद होता था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश ने अपनी पत्नी उत्पला की हत्या कर दी.

पालघर : ट्रैवल बैग और ज्वेलरी पाउच में खोपड़ी.. जानें कैसे पकड़ा गया कातिल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 49 वर्षीय हरीश हिप्पारगी को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने दो महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगा दिया था. इस मामले की जांच तब शुरू हुई जब विरार में एक ट्रैवल बैग में एक खोपड़ी मिली. पुलिस ने हरीश हिप्पारगी को मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा पूर्व से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि नकली आभूषण उद्योग में काम करने वाले हरीश हिप्पारगी अपनी पत्नी उत्पला (51) और 22 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे. उत्पला का अपनी पिछली शादी से एक बेटा भी था, जिसके कारण अक्सर दंपति के बीच विवाद होता था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश ने अपनी पत्नी उत्पला की हत्या कर दी.

यह घटना 8 जनवरी को हुई थी, जब दोनों के बीच एक लड़ाई हुई थी। हिप्पार्गी ने उत्पला का गला घोंट दिया और शव को विरार ईस्ट ले गया, जहां उसने एक चाकू से सिर को अलग कर दिया और धड़ को नाले में फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि हिप्पार्गी ने उत्पला के कटे हुए सिर को एक ट्रैवल बैग में रखा और पीरकुंडा दरगाह के पास एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया. उसने अपने बेटे को बताया कि उत्पला पश्चिम बंगाल स्थित अपने गृहनगर से चली गई है.

पुलिस को शुक्रवार को विरार में एक ट्रैवल बैग में एक महिला की खोपड़ी मिली, जिसके बाद उन्हें बंगाल के 24 परगना जिले में एक ज्वेलरी स्टोर के नाम से एक थैली मिली. उत्पला का नाम दुकान के ग्राहकों की सूची में था, लेकिन पुलिस को पता चला कि उसका नंबर पिछले दो महीनों से बंद था.

हिप्पार्गी ने अपना नंबर भी बंद कर दिया था और अपना घर भी बदल लिया था. पुलिस ने कई इनपुट पर काम करते हुए शुक्रवार रात नालासोपारा के रहमत नगर इलाके की एक इमारत से हिप्पार्गी को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब उत्पला के धड़ की तलाश कर रही है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com