विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

प्रधानमंत्री की डिग्री के मामले की सुनवाई एकल जज वाली पीठ करेगी

प्रधानमंत्री की डिग्री के मामले की सुनवाई एकल जज वाली पीठ करेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:  गुजरात उच्च न्यायालय ने गुजरात विश्वविद्यालय की उस याचिका पर एकल न्यायाधीश वाली पीठ द्वारा सुनवाई का आदेश दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को प्रदान करने के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति वीएम पंचोली की खंडपीठ ने विश्वविद्यालय के वकील और अतिरिक्त सॉलीशीटर जनरल तुषार मेहता के उस आग्रह को ठुकरा दिया कि याचिका पर सुनवाई खंडपीठ को करने दिया जाए.

उच्च न्यायालय ने कहा कि न्यायमूर्ति एसएच वोरा की पीठ को मामले की सुनवाई करनी चाहिए क्योंकि मामले इसके समक्ष लंबित हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील आईएच सैयद ने विश्वविद्यालय की उस दलील का विरोध करते हुए कहा कि एकल न्यायाधीश वाली पीठ को मामले पर गुण-दोष पर फैसला करना चाहिए ताकि किसी भी पक्ष को उच्च खंडपीठ के समक्ष चुनौती देने का मौका मिल सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gujarat High Court, Kejriwal's Lawyer I A Syed, Pm Modi's Degree Case, प्रधानमंत्री की डिग्री, अहमदाबाद, गुजरात उच्च न्यायालय, अरविंद केजरीवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com